
Nida Dar: PAK महिला क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उठाया ये कदम, क्रिकेट जगत में बवाल
AajTak
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में बवाल हो गया. पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार ने पिच पर कुछ ऐसा कदम उठाया कि क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है. वैसे ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 101 रनों से जीत दर्ज की है.
साल 2023 का अभी पहला महीना भी खत्म नहीं हुआ है और क्रिकेट जगत में कई विवाद देखने को मिल गए हैं. एक नया विवाद अब महिला क्रिकेट से सामने आया है, जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैच को लेकर हंगामा मचा है. पाकिस्तान की सीनियर प्लेयर निदा डार ने बल्लेबाजी करते वक्त कुछ ऐसा किया, जिससे ऑस्ट्रेलियन मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मची है. शनिवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वनडे मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 336 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम 235 रन ही बना पाई. अंत में ऑस्ट्रेलिया 101 रनों से मैच जीत गया. दरअसल, मैच में हुआ यूं कि पारी के 27वें ओवर में जब पाकिस्तान की निदा डार बल्लेबाजी कर रही थीं उस वक्त बॉलर के बॉल फेंकने से ठीक पहले वह क्रीज से हट गईं. बॉल सीधा स्टम्प में जा लगी और ऑस्ट्रेलिया ने अपील कर दी. हालांकि, अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दी लेकिन आपत्ति जताई गई कि निदा डार काफी देरी से स्टम्प के सामने से हटी थीं.
Safe to say that Nida Dar wasn't expecting to see Tahlia McGrath bowling that soon! pic.twitter.com/JstI7NhWQf
मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने इसको एक जीवनदान करार दिया और कहा कि नियमों के मुताबिक आपको बॉलर के बॉल फेंकने से पहले या रनअप के दौरान ही स्टम्प के सामने से हटना होता है. लेकिन यहां निदा डार ने ऐसा नहीं किया और वह काफी देरी से स्टम्प के सामने से हटी थीं और इसे आउट ही माना जाना चाहिए.
Nida Dar pulled out of her stance very, very late here 🤔#AUSvPAK 👇👇👇https://t.co/pkSupYTQbk pic.twitter.com/041IQkonHP
कमेंट्री कर रहे सैम टगवेल ने भी माना कि यह साफ आउट था और यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नाइंसाफी हुई थी. बता दें कि साल 2023 के पहले महीने में ही अभी तक मांकड़ रनआउट, कुछ कैच, अंपायरिंग समेत कई मसलों पर विवाद देखने को मिला है. इसी लिस्ट में एक और नया किस्सा जुड़ चुका है, जो यह वक्त पर स्टम्प के सामने से ना हटने का है.
कमेंटेटर्स ने उठाए कई सवाल कमेंट्री कर रहीं पूर्व क्रिकेटर एलेक्स ब्रेसवेल ने कबा कि जब आप स्टांस लेते हैं और बैट नीचे पटकते हैं, तब साफ होता है कि आप बॉल खेलने के लिए तैयार हैं. निदा डार इस बार बच गईं, उन्हें आगे से काफी संभलकर रहना होगा. ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी इसपर भड़का और चैनल 9 के रिपोर्टर मार्क ने कहा कि यह आउट होना चाहिए थे, क्रिकेट में कई तरह की बातें की जाती हैं. लेकिन बॉलर को किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना इंतज़ार नहीं करना चाहिए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.