New Labour Code: अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन जाना होगा ऑफिस, 3 दिन मिलेगी छुट्टी? जानें नए नियम
Zee News
मौजूदा समय में वर्किंग डे 6 या 5 हैं यानी अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आपको हफ्ते में 6 या 5 दिन काम करना होता है. 6 दिन काम करने पर एक दिन की छुट्टी, वहीं 5 दिन काम करने पर 2 दिन की छुट्टी मिलती है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में वर्किंग डे 6 या 5 हैं यानी अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आपको हफ्ते में 6 या 5 दिन काम करना होता है. 6 दिन काम करने पर एक दिन की छुट्टी, वहीं 5 दिन काम करने पर 2 दिन की छुट्टी मिलती है. अब हफ्ते में तीन दिन तक की छुट्टी मिल सकती है यानी हो सकता है कि हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही काम करना पड़े. दरअसल सरकार नए लेबर कोड (New Labour Code) पर काम कर रही है. नए लेबर कोड के तहत छुट्टियों के नियम में बदलाव हो सकता है. नए श्रम कानूनों (New Labour Law) के तहत आने वाले दिनों में हफ्ते में तीन दिन छुट्टी मिल सकती है. नए नियमों के अनुसार, इस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी सहमति से फैसला ले सकते हैं.More Related News