Nawazuddin Siddiqui की नई Film 'Adbhut' की शूटिंग हुई शुरू..जानें कब होगी रिलीज़
Zee News
अगर बात करें फिल्म की कास्ट की फिल्म में डायना पेंटी (Diana Penty),रोहन मेहरा (Rohan Mehra) and श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) अहम किरदार में नज़र आएंगे।
नई दिल्ली: अपनी अदाकारी से बॉलिवु़ड (Bollywood) में लोहा मनवाने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को कौन नहीं जानता है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने एक अलग बेंच मार्च सेट कर रखा है। सेकरेड गेम, मांझी दा माउंटेन मैन, बाबूमोशाए बंदूकबाज़ और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी कई फिल्मों में ज़बरदस्त रोल करने वाले नवाज़ुद्दीन की नई फिल्म अदभुत की शूटिंग शुरू हो गई है।
इस फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। अगर बात करें फिल्म की कास्ट की फिल्म में डायना पेंटी (Diana Penty),रोहन मेहरा (Rohan Mehra) and श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) अहम किरदार में नज़र आएंगे।
More Related News