
Navdeep Saini County Debut: इंग्लिश काउंटी में कहर बरपा रहा ये भारतीय गेंदबाज, डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट
AajTak
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट में विकेट और 8 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं. नवदीप सैनी के नाम 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13 विकेट दर्ज हैं...
Navdeep Saini County Debut: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इन दिनों इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं. नवदीप को टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में सेलेक्ट नहीं किया गया है. ऐसे में वह काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. उन्होंने केंट टीम के लिए मैच खेलते हुए डेब्यू किया.
नवदीप ने अपने डेब्यू मैच में ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. उन्होंने वॉरविकशायर के खिलाफ खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट हासिल किए. इस राइट आर्म फास्ट बॉलर ने मैच की पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 72 रन देकर 5 विकेट झटके.
सैनी ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
नवदीप सैनी ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से क्रिस बेंजामिन, डेन मौसली, माइकल बुर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइलेस को अपना शिकार बनाया. नवदीप सैनी की इस धारदार गेंदबाजी के बदौलत वॉरविकशायर की टीम पहली पारी में 225 रनों पर ही सिमट गई. जबकि केंट ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 165 रन बनाए थे.
केंट और वॉरविकशायर के बीच यह मुकाबला 19 से 22 जुलाई तक खेला जाना है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केंट की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 198 रन बना दिए. इस तरह दूसरी पारी में केंट टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 138 रनों की लीड बना ली है.
Five wickets on debut: @navdeepsaini96 🏎 pic.twitter.com/6wzYjE8N1d

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.