NASA ने शेयर की गैलेक्सी की ऐसी तस्वीर, आप भी देखकर कह उठेंगे वाह ! अद्भुत
Zee News
अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर हबल टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई आकाशगंगा की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक आकाशगंगा के "सुंदर घुमावदार भुजाओं और गुलाबी सितारा बनाने वाले क्षेत्रों" को दर्शाता है. दूसरी तस्वीर इसकी कंकाल धूल संरचना दिखाती है.
नई दिल्लीः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की शेयर की गई एक तस्वीर बेहद वायरल हो रही है. यह तस्वीर जितनी हैरान करने वाली है उसे कहीं अधिक अद्भुत है. यह तस्वीर व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy) की है. NASA ने इसे अपने इंस्टा पेज nasahubble पर शेयर किया है. यूजर्स ने इन्हें देखा तो वे आश्चर्य में भर गए और उन्होंने इस तस्वीर को देखकर कहा कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. हबल टेलीस्कोप से हुआ कैप्चर दरअसल, नासा ने हाल में व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy) की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देखकर आप हैरानी से भर उठेंगे. अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर हबल टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई आकाशगंगा की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक आकाशगंगा के "सुंदर घुमावदार भुजाओं और गुलाबी सितारा बनाने वाले क्षेत्रों" को दर्शाता है. दूसरी तस्वीर इसकी कंकाल धूल संरचना दिखाती है.More Related News