
Nancy Pelosi in Taiwan: होगा युद्ध? ताइवान में घुसे चीन के 21 लड़ाकू विमान, यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे से भड़का ड्रैगन
AajTak
यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने पर चीन भड़क गया है. उसने मिलिट्री एक्शन की धमकी दे दी है. इस बीच ताइवान की मिलिट्री ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि चीन के 21 मिलिट्री एयरक्राफ्ट ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुस गए हैं.
Nancy Pelosi in Taiwan: यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने पर भड़के चीन ने क्या 'मिलिट्री एक्शन' शुरू कर दिया? ताइवान की सेना ने ऐसा दावा किया है. उनका कहना है कि चीन के 21 मिलिट्री एयरक्राफ्ट ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुस गए हैं.
नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने पर आगबबूला हुए चीन ने 50 मिनट के भीतर ही ताइवान के आसपास सैन्य ड्रिल और 'मिलिट्री एक्शन' की धमकी दी थी. चीन ने कहा है कि वो ताइवान के कुछ हिस्सों में टारगेटेड मिलिट्री एक्शन ले सकता है.
अमेरिका में नंबर तीन की ताकत रखने वाली स्पीकर नैंसी पेलोसी रात 8 बजकर 14 मिनट पर ताइवान पहुंची हैं. इसके तुरंत बाद चीन ने ताइवान में targeted military actions यानी चुनकर सैन्य ठिकानों पर हमले की बात कही है. अमेरिका से पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने गुरुवार से ताइवान के छह तरफ सैन्य अभ्यास का एलान कर दिया है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.