Myanmar में 'खूनी शनिवार', सेना-पुलिस की गोली से 50 लोकतंत्र समर्थकों की मौत; 10 से ज्यादा घायल
Zee News
म्यांमार (Myanmar) में शनिवार का दिन खूनी दिवस साबित हुआ. लोकतंत्र बहाली की मांग कर रहे लोगों पर म्यांमार की सेना ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
यांगून: म्यांमार (Myanmar) में शनिवार का दिन बेहद हिंसात्मक रहा. लोकतंत्र बहाली की मांग कर रहे लोगों पर म्यांमार की सेना ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जब ये घटना हुई, तब म्यांमार सेना के जनरल सशस्त्र सेना दिवस (Armed Forces Day) समारोह सेलिब्रेट कर रहे थे. Myanmar Now की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तड़के यांगून के डाला उपनगर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान सुरक्षाबलों ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए.More Related News