Myanmar: क्रूर सेना के खिलाफ जारी हैं प्रदर्शन, गाड़ियों के Horn बजाकर, पोस्टर लगाकर विरोध जता रहे Protesters
Zee News
म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून के कई इलाकों में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने अपनी कारों और मोटरसाइकिलों के हॉर्न बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आंग सान सूची सहित गिरफ्तार सभी नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए, लेकिन सेना कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
यंगून: म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. क्रूर सेना (Army) ने अब तक कई प्रदर्शनकारियों (Protesters) को मौत के घाट उतार दिया है, इसके बावजूद लोग लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए आवाज उठा रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने सुरक्षा बलों से टकराव और गिरफ्तारी से बचने के लिए नया तरीका निकाला है. अब वह गाड़ियों के हॉर्न (Horn) बजाकर अपना विरोध दर्शा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी वाहन रैली निकाल रहे हैं और जोर-जोर से हॉर्न बजाकर सेना के प्रति अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं. म्यांमार की सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सूची (Aung San Suu Kyi) सहित सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. सूची पर कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है. देश की जनता लगातार गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग कर रही है, लेकिन सेना कुछ भी सुनने को तैयार नहीं. विरोध-प्रदर्शनों में अब तक करीब 250 लोगों की मौत हुई है.More Related News