Mumbai Weather: मुंबई समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में हुई भारी बारिश, सड़क धंसने से ट्रैफिक जाम में फंसे लोग
AajTak
मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में मॉनसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. वहीं मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मु्ंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में मॉनसून की एंट्र्री हो चुकी है. भारी बारिश होने की वजह से मुंबई से अहमदाबाद जानें वाले राजमार्ग पर सड़क धंसने से यातायात प्रभावित हो गया, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मुंबई और उसके पड़ोसी इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे पारा नीचे आ गया और निवासियों को गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत मिली.
भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जब भारी बारिश के कारण पालघर के मालजीपाड़ा इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, तब पाइपलाइन सहित मरम्मत का काम चल रहा था, जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया और सड़क के दोनों तरफ से आवाजाही बाधित हो गई. वहीं ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.
मुंबई का मौसम मुंबई में मॉनसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने 11 जून तक मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मुंबई का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन जिलों में हुई भारी बारिश महाराष्ट्र के ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सतारा और जलगांव सहित कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई है. वहीं रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में मुंबई में 60 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण मुंबई में स्थित कोलाबा वेधशाला, जहां राज्य सरकार के अधिकांश प्रशासनिक कार्यालय स्थित हैं में 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित सांताक्रूज़ वेधशाला में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, कोलाबा वेधशाला में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में गिरावट रातें ठंडी होने का संकेत देती है. कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक आईएमडी के अनुसार, सांताक्रूज वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, सतारा जैसे कुछ कृषि महत्वपूर्ण जिलों में पिछले एक दिन में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई, नासिक में 64 मिमी, अहमदनगर में 57 मिमी, छत्रपति संभाजीनगर में 51 मिमी और जलगांव में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.