Mumbai Metro: महाराष्ट्र के चुनावी समर में भ्रष्टाचार पर आर-पार, उम्मीदवार को लेकर वार-पलटवार
AajTak
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट ने मुंबई की दो सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जिनपर बीजेपी के किरीट सोमैया ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. अब उद्धव गुट किरीट सोमैया से पूछ रहा है कि क्या वो उन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.