Mumbai Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, 11 यात्री गिरफ्तार
AajTak
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार और रविवार के बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई कार्रवाई के दौरान सोने की तस्करी के 20 मामले सामने आए. जिनमें ग्यारह यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी के ज़रिए अवैध रूप से लाया गया 13.56 करोड़ रुपये की कीमत का 22.14 किलोग्राम सोना जब्त किया है. यह सोना विभिन्न यात्रियों द्वारा अवैध रूप से लाया गया था.
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि शुक्रवार और रविवार के बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई कार्रवाई के दौरान सोने की तस्करी के 20 मामले सामने आए और जिनमें ग्यारह यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.
कस्टम ऑफिसर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कीमती धातु यात्रियों द्वारा मलाशय, अंडरगारमेंट्स, उनके शरीर पर और एक कार्डबोर्ड शीट में छिपाई गई थी. एक मामले में, सोने के आभूषण एक यात्री द्वारा पहने गए बुर्के के नीचे छिपाए गए थे और दूसरे मामले में, कीमती धातु की छड़ें अंडरगारमेंट में छिपाई गई थीं.
कस्टम अधिकारी ने कहा कि यात्रियों द्वारा बेल्ट के रूप में पहनी जाने वाली चूड़ी और बकल के रूप में भी सोने की तस्करी की गई थी, जबकि एक यात्री ने मोम के रूप में सोने की धूल को यात्री ने मलाशय में छुपाया था. लेकिन बावजूद इन सबके ये यात्री पकड़े गए. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.