![Multibagger Stocks: कमाल का ये स्टॉक... 4 महीने में ही 3.5 गुना हुआ पैसा, अभी और आएगा उछाल?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66110e439d712-multibagger-stocks-065634303-16x9.jpg)
Multibagger Stocks: कमाल का ये स्टॉक... 4 महीने में ही 3.5 गुना हुआ पैसा, अभी और आएगा उछाल?
AajTak
बीएसई और एनएसई ने इरेडा के शेयरों में सर्किट लिमिट को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले के बाद शुक्रवार को इस कंपनी के स्टॉक में 11.43% के तेजी आई और यह स्टॉक 176.45 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले कुछ समय से गिरावट के बाद एक बार फिर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में रैली आई है. इरेडा के शेयर हर दिन अच्छी उछाल दर्ज कर रहे हैं. पिछले साल आए इस कंपनी के आईपीओ ने अभी तक लोगों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 29 नवंबर को इसका लो लेवल 49.99 रुपये था, जहां से इसके शेयर 253% तक चढ़ चुके हैं.
बीएसई और एनएसई ने इरेडा के शेयरों में सर्किट लिमिट को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले के बाद शुक्रवार को इस कंपनी के स्टॉक में 11.43% के तेजी आई और यह स्टॉक 176.45 रुपये पर बंद हुआ. सत्र के दौरान IREDA के शेयर 14.39 प्रतिशत बढ़कर 181.15 रुपये पर भी पहुंच गए थे. पिछले पांच दिन में ही यह स्टॉक करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि अभी इरेडा के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 18% नीचे कारोबार कर रहे हैं.
32 रुपये पर आया था आईपीओ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 23 नवंबर को बंद हुआ. इस IPO का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये था. वहीं 50 रुपये पर यह स्टॉक लिस्ट हुआ था. लिस्ट होने के बाद से इस स्टॉक ने 194 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. IREDA का मार्केट कैप बढ़कर 47,425 करोड़ रुपये हो गया.
3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा इरेडा के शेयर 29 नवंबर से लेकर अभी तक 253% का रिटर्न दे चुका है. इसका मतलब है कि जिसने इस स्टॉक में 29 नवंबर को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसकी रकम आज 3.53 लाख रुपये हो चुकी होगी. एक महीने में इरेडा के शेयरों ने 24.44% का रिटर्न दिया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक 68.56% का उछाल आया है. हालांकि जिसने इस शेयर को रिकॉर्ड स्तर पर खरीदा था, उसे अभी तक 18 प्रतिशत का नुकसान हो चुका होगा.
कहां तक जाएंगे इरेडा के शेयर? टेक्निकल एनालिस्ट्स इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च रवि सिंह ने कहा कि दैनिक चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है. अनुमानित निकट अवधि का लक्ष्य 185 रुपये होगा और स्टॉप लॉस 170 रुपये रखा है. प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कुथुपालक्कल ने कहा कि शेयर 215 रुपये से काफी नीचे है. इसमें 188 रुपये का स्तर देखने की संभावना है. इसके बाद, यह हो सकता है 215 रुपये के आसपास पहुंच जाए, जिसका सपोर्ट प्राइस 155 रुपये प्रति शेयर होगा.
कंपनी को कितना हुआ प्रॉफिट? गौरतलब है कि IREDA ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 67 प्रतिशत बढ़कर 335.54 करोड़ रुपये होने की सूचना दी थी. परिचालन से राजस्व तीसरी तिमाही में 44.21 प्रतिशत बढ़कर 1,253.20 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 868.98 करोड़ रुपये था. इरेडा ने कहा कि कंपनी को हाल ही में 37,887.69 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी मिली है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.