![Multibagger Stock: 10 साल में लखपति से करोड़पति, एक लाख लगाने वाले 2.46 करोड़ के मालिक!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/currency-sixteen_nine.jpg)
Multibagger Stock: 10 साल में लखपति से करोड़पति, एक लाख लगाने वाले 2.46 करोड़ के मालिक!
AajTak
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Tanla Platforms ने अपने निवेेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हैदराबाद बेस्ड कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 20 फीसदी से अधिक उछला है.
हैदराबाद बेस्ड कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में अपने इन्वेस्टर्स को 24,561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) डेवलप करने वाली कंपनी Tanla Platforms के शेयरों में बीते सप्ताह 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. ये स्टॉक एनएसई पर 678.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-cap) 9049 करोड़ रुपये हैं. अगर आप इन दिनों किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो Tanla Platforms पर नजर रख सकते हैं.
पिछले एक महीने में कितना चढ़ा?
लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में Tanla Platforms के शेयर 21 फीसदी उछले हैं. हालांकि, पिछले एक महीने में ये स्टॉक आठ फीसदी और पिछले एक साल में ये 52 फीसदी टूटा है. लेकिन इस स्टॉक में पिछले पांच साल में 1871.51 फीसदी की जोरदार रैली देखने को मिली है. वहीं, पिछले 10 साल में Tanla Platforms के शेयरों ने 24561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
कितना गुना बढ़ा है पैसा?
अगस्त 2013 में कंपनी के शेयर सिर्फ 2.75 रुपये की दर पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, शुक्रवार को ये 678.20 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए. इस पीरियड में इन्वेस्टर्स का पैसा 246 गुना बढ़ा है. अगर किसी ने अगस्त 2013 में एक लाख रुपये का निवेश इस शेयर में किया होता, तो आज वो रकम बढ़कर दो करोड़ 46 लाख रुपये हो गई होती. हालांकि, निवेशक को इतने समय के लिए स्टॉक को होल्ड करके रखना होता.
क्या करती है कंपनी?
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.