Multibagger Stock: रियल एस्टेट शेयर ने 10 महीने में किया कमाल... झटके में निवेशकों का पैसा चार गुना!
AajTak
Multibagger Stock : रियल एस्टेट फर्म सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग बीते साल 2023 के सितंबर महीने में हुई थी और तब से इस शेयर के भाव में करीब 300 फीसदी का उछाल आ चुका है.
शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें से कुछ के शेयर लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं, तो कुछ ने तो बेहद ही कम समय में पैसे बरसाए हैं. ऐसा ही एक शेयर है Delhi-NCR बेस्ड रियल एस्टेट फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) का, जिसने महज 10 महीने में ही अपने निवेशकों का पैसा चार गुना कर दिया है. कंपनी के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते साल सितंबर में हुई थी.
लिस्टिंग प्राइस से 300% चढ़ा भाव कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले शेयरों की लिस्ट में अब Signature Global Share भी शामिल हो गया है. इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग सितंबर 2023 में हुई थी और तब से अब तक करीब 10 महीने में इसका भाव अपने इश्यू प्राइस से 300 फीसदी तक चढ़ गया है. बीते 27 सितंबर, 2023 को कंपनी का शेयर Share Market में लिस्ट हुआ था. वहीं पिछले कारोबारी दिन 8 जुलाई को ये 1559.15 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.
1 लाख को बना दिया 4 लाख रुपये Stock Market में लिस्टिंग के बाद 10 महीनों में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बने सिग्नेचर ग्लोबल स्टॉक से मिले रिटर्न के हिसाब से देखें, तो अगर किसी निवेशक ने 27 सितंबर 2023 को इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो अब तक निवेशकों की रकम बढ़कर 4 लाख रुपये हो गई होगी. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 7 जुलाई को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि FY25 की पहली तिमाही में उसे 3,120 करोड़ रुपये की प्री-सेल हासिल हुई है, जो साल-दर-साल आधार पर 255 फीसदी का इजाफा है.
लगातार निवेशकों को फायदा करा रहा शेयर Signature Global कंपनी के शेयरों में जारी उछाल के चलते इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा है और 21750 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के शेयर अपनी लिस्टिंग के बाद से लगातार निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बने हुए हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते पांच दिन में जहां इसकी कीमत में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है, तो वहीं पिछले एक महीने में इसका भाव 20.15 फीसदी चढ़ा है. यही नहीं छह महीने की अवधि में इस रियल एस्टेट शेयर ने अपने निवेशकों को 38 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों में जारी इस तेजी के चलते ब्रोकरेज इसके 1700 रुपये के पार पहुंचने का अनुमान जाहिर किया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की रिपोर्ट के मुताबिक, 1,707 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 24-27 में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं और इसे देखते हुए, हमारा अनुमान है कि सिग्नेचर वित्त वर्ष 24-27 में 19 फीसदी बिक्री बुकिंग CAGR दर्ज करेगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.