![Multibagger Stock: कमाल का निकला ये छुटकू स्टॉक, 1 लाख लगाने वाले बन गए 5 करोड़ के मालिक!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66d9d99389f93-20240905-051722168-16x9.jpg)
Multibagger Stock: कमाल का निकला ये छुटकू स्टॉक, 1 लाख लगाने वाले बन गए 5 करोड़ के मालिक!
AajTak
Multibagger Stock: इस शेयर की चाल 2019 से 2022 तक धीमी और सुस्त रही. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17 मार्च 2022 को इस स्टॉक का भाव 1 रुपये के पार निकला था, लेकिन इसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे स्टॉक हैं जिनमें पैसे लगाने वाले निवेशक आज मालामाल हो चुके हैं, लेकिन मार्केट में कारोबार रिस्क से भरा हुआ है, क्योंकि कब कौन सा शेयर उछाल मारकर पैसों की बरसात कर दे और कौन सा धड़ाम होकर कंगाल बना दे, इसकी भविष्यवाणी मुश्किल है. आज हम बात कर रहे है ऐसे छुटकू शेयर की, जिसने महज चार साल में निवेशकों को करोड़पति (Crorepati Share) बना दिया है. ये स्टॉक है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries) का, जिसने निवेशकों को इस अवधि में 55000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बना है.
5 साल और 55440% का रिटर्न शेयर बाजार भले ही जोखिम भरा कारोबार हो, लेकिन इसमें शामिल मल्टीबैगर स्टॉक्स निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. Raj Rayon Industries Share की बात करें, तो चार साल पहले बीते 6 सितंबर 2019 को इस स्टॉक की कीमत महज 0.050 पैसे थी, लेकिन फिर इस शेयर ने ऐसा कमाल दिखाया कि तूफानी रफ्तार से भागते हुए अब 27 रुपये के पार पहुंच गया है. गुरुवार को ये स्टॉक 1.95 फीसदी उछलकर 27.77 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. इस हिसाब से देखें तो बीते पांच साल में निवेशकों को मिला मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) 55,440 फीसदी का रहा.
1 लाख लगाने वाले करोड़पति बने राज रेयॉन शेयर में पैसे लगाने वालों को मिले रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी इन्वेस्टर ने पांच साल पहले Raj Rayon Share में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा तो फिर अब तक ये रकम बढ़कर 55,540,000 रुपये हो गई होगी. दूसरे शब्दों में कहें तो छुटकू सा दिखने वाला ये Multibagger Stock अपने निवेशकों के लिए महज पांच साल में ही करोड़पति शेयर बन गया.
2022 के बाद रॉकेट की तरह भागा शेयर पांच साल की परफॉर्मेंस पर गौर करें, तो इस शेयर की चाल 2019 से 2022 तक धीमी और सुस्त रही. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17 मार्च 2022 को इस स्टॉक का भाव 1 रुपये के पार निकला था. लेकिन इसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रॉकेट सी रफ्तार से आगे बढ़ने लगा. 3 मार्च 2023 तक तो ये 84 रुपये का आंकड़ा पार कर गया था. इसके बाद राज रेयॉन शेयर की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी. इस साल अब तक ये करीब 60 फीसदी उछल चुका है. शेयर में लगातार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 1540 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी करती है ये बिजनेस इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) पांच साल अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है. अगर कंपनी के कामकाज के बारे में बात करें, तो राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की स्थापना 17 अगस्त 1993 को की गई है, इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. Raj Rayon लिमिटेड कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न के निर्माण और बिजनेस से जुड़ी हुई है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.