Mullah Baradar से मिला जैश सरगना Masood Azhar, भारत पर हमले के लिए मांगी मदद
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पाकिस्तान इसका फायदा उठाने में जुट गया है. उसने अपने आतंकी संगठनों और तालिबान के जरिए भारत पर हमले की साजिश रचनी शुरू कर दी है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत के लिए सुरक्षा खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अब अफगानिस्तान पाकिस्तानी (Pakistan) आतंकियों के लिए सेफ हेवन बन सकता है. सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) ने तालिबानी (Taliban) नेता मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) से मुलाकात की है. यह मुलाकात 17 से 19 अगस्त के बीच अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुई. इस बैठक का इंतजाम ISI ने करवाया था.More Related News