Motorola ने लॉन्च किया 10 हजार से कम कीमत वाला धांसू Smartphone, तगड़ी बैटरी और गजब कैमरा, जानिए फीचर्स
Zee News
Motorola ने Motorola Moto E40 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 10 हजार रुपये कम है, लेकिन इसमें तगड़ी बैटरी और गजब कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं Moto E40 की कीमत (Moto E40 Price In India) और फीचर्स...
नई दिल्ली. Motorola ने पिछले हफ्ते कई बजट स्मार्टफोन की घोषणा की, उनमें से एक Moto E40 था. इस डिवाइस ने अब भारत में अपनी जगह बना ली है. फोन में 5000mAH की बैटरी, 48MP का कैमरा और बड़ी स्क्रीन है. फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है और यह 17 अक्टूबर से मार्केट में सेल के लिए जाने को पूरी तरह से तैयार है. आइए जानते हैं Moto E40 की कीमत (Moto E40 Price In India) और फीचर्स...
Motorola Moto E40 में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 सर्टिफिकेशन के साथ प्लास्टिक बिल्ड है. फोन में 6.5 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल (HD+), 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. किसी भी अन्य बजट स्मार्टफोन की तरह, यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.