Moto G64 5G हुआ सस्ता, बेहद कम कीमत पर मिलेगा 12GB RAM वाला फोन
AajTak
Moto G64 5G Price in India: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोन की कीमतों में कटौती कर दी है. साथ ही इस 5G फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. दोनों ही ऑफर्स का फायदा उठाकर आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले इस फोन को बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे. इसमें 50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलती है.
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Motorola ने अपने एक आकर्षक फोन को सस्ता कर दिया है. ब्रांड ने Moto G64 5G को सस्ता किया है. मोटोरोला ने इस फोन को इस साल अप्रैल में ही लॉन्च किया था. इस पर अब आकर्षक ऑफर मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 50MP मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Moto G64 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है. कंपनी ने अब 1000 रुपये की कटौती की है.
यह भी पढ़ें: Moto G04s भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत
कटौती के बाद 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है. ये हैंडसेट मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और Ice Lilac कलर ऑप्शन में आता है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Moto G64 5G में 6.5-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी की मानें तो ये स्क्रीन ऑटोमेटिक रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर सकती है. फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर काम करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.