Monsoon Updates: मॉनसून की रफ्तार हुई स्लो, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब लेट होगी एंट्री, बिहार में रेड अलर्ट
AajTak
Weather Forecast Latest Updates: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की गति धीमी हो गई है. अगले दो दिनों के भीतर इसके दिल्ली पहुंचने की संभावना कम है. हालांकि राजधानी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की गति धीमी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में इसके राजधानी दिल्ली में पहुंचने की संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद भी आज दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले अनुमान व्यक्त किया था कि मॉनसून संबंधी हवाएं 15 जून तक दिल्ली पहुंच सकती हैं, लेकिन अब धीमी रफ्तार के कारण इसमें अनुमानित तारीख के मुकाबले देरी होगी. आम तौर पर दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक पहुंचता है और यह आठ जुलाई तक पूरे देश में अपना प्रभाव दिखाने लगता है. मौसम विभाग ने बताया, 'पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की गति धीमी हो गई है. अगले दो दिनों के भीतर इसके दिल्ली पहुंचने की संभावना कम है. हालांकि राजधानी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.'गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?