
Monkeypox से नाइजीरिया में इस साल पहली मौत, 27 देशों में फैला वायरस
AajTak
नाइजीरिया में इस साल मंकीपॉक्स से मौत का पहला मामला सामने आया है. 2022 में 66 संदिग्ध मामलों में से 21 की पुष्टि की गई है.
नाइजीरिया में इस साल मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत हो गई. नाइजीरिया में मौत का ये पहला आंकड़ा है. देश के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने रविवार को बताया कि 2022 में उसे 66 संदिग्ध मामलों मिले जिनमें से 21 की पुष्टि की गई. नाइजीरिया सीडीसी ने कहा, एक 40 वर्षीय मरीज की मौत की सूचना मिली थी, वह इम्यूनोसप्रेसिव दवाओं पर था.
247 मामलों की पुष्टि न्यूज एजेंसी के मुताबिक नाइजीरिया में सितंबर 2017 से मंकीपॉक्स का प्रकोप नहीं रहा है, लेकिन इस बीमारी के छिटपुट मामले सामने आते रहे हैं. रोग नियंत्रण एजेंसी ने कहा कि उसके 36 राज्यों में से 22 में कम से कम 247 की पुष्टि हुई है, जिसमें 3.6% मृत्यु दर है.
यूरोप और अमेरिका से दूसरे देशों में डर का माहौल यूरोप और अमेरिका में रिपोर्ट किए गए मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि ने उन देशों के लिए चिंता पैदा कर दी है, जिनमें से कई देशों में इस बीमारी का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि 20 से अधिक देशों में बीमारी के लगभग 200 मामले सामने आए हैं. जिनमें पहले ऐसे मामले नहीं देखे गए हैं.
नाइजीरिया में छह मामलों की पुष्टि यूनाइटेड किंगडम में नाइजीरिया से लौटने के कुछ दिन बाद 4 मई को एक मामला दर्ज किया गया था. नाइजीरिया में इस बीमारी के छह मामलों की पुष्टि हुई है. नाइजीरिया के रोग नियंत्रण केंद्र के प्रमुख डॉ. इफेडायो अदेतिफ़ा ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक के नाइजीरिया में आकर इस बीमारी से ग्रसित होने का ऐसा कोई सबूत नहीं दिखता है. उन्होंने कहा हमारा देश मंकीपॉक्स के प्रकोप का जवाब देने के लिए तैयार है.
चूहों-गिलहरियों से आता है वायरस शोधकर्ताओं का मानना है कि यह वायरस चूहों, गिलहरियों, बुश मीट, गेम पिया पाउच वाले चूहे में पाया जाता है. मंकीपॉक्स एक डबल स्ट्रैंडेड डीएनए वायरस है जिसका संबंध ऑर्थो पॉक्सवायरस जींस से है. वैसे इस वायरस का परिवार पॉक्सविरेडे परिवार से संबंध रखता है.
देखा जाए तो यह बीमारी आसानी से फैलती है. इसका संक्रमण दर भी काफी तेज है, इसीलिए यदि किसी व्यक्ति को मंकीपॉक्स हो तो उससे 2 गज दूरी बनाए रखें और मास्क अवश्य पहनें.

ट्रंप के बारे में ये जान लेना जरूरी है कि वह कारोबारी पहले हैं और राष्ट्रपति बाद में. America First और Make America Great Again की पॉलिसी लेकर दूसरी बार अमेरिकी सत्ता पर काबिज हुए ट्रंप का मुख्य एजेंडा ट्रेड और टैरिफ है. ट्रंप यूरोप से खफा है क्योंकि उनका मानना है कि यूरोप को अमेरिका से फायदा हो रहा है लेकिन अमेरिका को यूरोप से कोई खास लाभ नहीं मिल रहा.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...