Mongolia में डेल्टा वेरिएंट की दहशत, 7 उदबिलाव कोरोना संक्रमित, हैरान रह गये कोविड एक्सपर्ट
Zee News
कोरोना का डेल्टा वेरिएंट दुनिया के कई देशोंं में चिंता का सबब बना हुआ है. मंगोलिया (Mongolia) की बात करें तो करीब 34 लाख की आबादी वाले इस देश में 1,021 मौतों के साथ अब तक यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 252,648 मामले सामने आ चुके हैं.
उलानबटोर: मंगोलिया (Mongolia) के नेशनल सेंटर फॉर जूनोटिक डिजीज (NCJZD) ने कहा कि मंगोलिया में सात उदबिलाव के कोरोना संक्रमित (Beavers in Mongolia tested positive for COVID-19) होने की पुष्टि हुई है. देश में किसी जानवर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पाए जाने का ये पहला मामला है. एनसीजेडडी के निदेशक न्यामदोरज सोगबद्रख ने स्थानीय मीडिया को बताया, राजधानी उलानबटोर (Ulanbatore) के पर्यावरण विभाग में उदबिलाव ब्रीडिंग सेंटर के कर्मचारियों ने अगस्त में कोविड टेस्ट किया था. उसके बाद, 7 उदबिलाव में डेल्टा वैरिएंट का पता चला. वहीं न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ में भी मंगोलिया के जानवरों में कोविड-19 होने की पुष्टि की गई है.More Related News