Microsoft की कर्मचारी से था Bill Gates का अफेयर, इस्तीफे से पहले कंपनी ने की थी जांच
Zee News
बिल गेट्स की प्रवक्ता की ओर से बताया कि यह अफेयर 20 साल पहले की बात है और सहमति के साथ इसका अंत भी हुआ था. साथ ही उन्होंने दावा किया कि गेट्स के बोर्ड मेंबर का पद छोड़ने से इस रिलेशनशिप और जांच का कोई नाता नहीं है.
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) के खिलाफ कंपनी ने ही एक जांच बैठाई थी और उनपर कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ संबंध रखने के आरोप थे. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल ही यह तय कर लिया था कि गेट्स का बोर्ड में बने रहना अब ठीक नहीं है क्योंकि कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ वह रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. टाइम्स ऑफ इंडिया ने वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2019 में बोर्ड ने गेट्स के खिलाफ इस जांच का जिम्मा एक लॉ फर्म को सौंपा था. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने इंजीनियर ने एक चिट्ठी लिखकर खुलासा किया कि उसके गेट्स के साथ कई साल से संबंध हैं. हालांकि बोर्ड की जांच पूरी होने से पहले ही बिल गेट्स ने इस्तीफा दे दिया था.More Related News