Micromax और Redmi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें अब कितने दाम पर खरीद पाएंगे
Zee News
Redmi ने भी अपने Note 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ा दी है. रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल थे.
नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में स्मार्टफोन की कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. पिछले एक हफ्ते में दो स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने अपने फोन की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी के कौनसे फोन कितने रुपये महंगे हो गए हैं. Micromax In Note 1 हुआ महंगा कीमत में बढ़ोतरी के बाद माइक्रोमैक्स इन नोट 1 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये की बजाय 11,499 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके टॉप मॉडल यानी 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह वेरिएंट अब भी ग्राहकों के लिए 12,499 रुपये पर उपलब्ध है.More Related News