Mexico की Andrea Meza को Miss Universe का खिताब, India की Adeline Castelino को Top-5 में मिली जगह
Zee News
फाइनल राउंड में एंड्रिया मेजा से सवाल किया गया था कि यदि वह देश की प्रमुख होतीं तो कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटतीं? इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है. हालांकि, मैं स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा देती.
फ्लोरिडा: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता का ऐलान हो गया है. मैक्सिको (Mexico) की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) को मिस यूनिवर्स-2020 (Miss Universe 2020) चुना गया है. 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा स्थित सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था, जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने एंड्रिया को विश्व सुंदरी का ताज पहनाया. एंड्रिया मैक्सिको की तीसरी महिला बन गई हैं, जिन्हें इस खिताब से नवाजा गया है. WHO ARE YOU? हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा मॉडल होने के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. वह लैंगिक असमानता और लैंगिक हिंसा जैसे मुद्दों पर मुखर रही हैं. एंड्रिया का जन्म Chihuahua City में हुआ था. उनकी दो बहनें हैं और उन्होंने 2017 में Chihuahua विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी.More Related News