
Mercedes G-Class Electric: 473 किमी रेंज... 32 मिनट में चार्ज! लॉन्च हुई अपनी जगह पर 360 डिग्री घूमने वाली इलेक्ट्रिक SUV
AajTak
Mercedes Benz G-Class Electric: मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लोकप्रिय फंक्शन G-टर्न भी दिया है, जो इस एसयूवी को एक ही जगह पर 720 डिग्री घुमाने की सुविधा देता है. इस एसयूवी की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 850 मिमी है.
जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने आज भारतीय बाजार में अपने EV रेंज को बढ़ाते हुए नई इलेक्ट्रिक जी-क्लास (G 580) को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह एक पूरी तरह से लोडेड इलेक्ट्रिक एसयूवी है. कंपनी ने कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है इसे अगले हफ्ते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया जाएगा.
कैसी है नई G-Class इलेक्ट्रिक:
इसका बॉक्सी सिल्हूट इसे मूल रूप से G-क्लास से ही मिलता है. EQ बैज के अलावा, एयर कर्टन के साथ थोड़ा उपर उठा हुआ हुड इसे अलग करता है. नए A-पिलर डिज़ाइन और रूफ फ्रंट पर स्पॉइलर लिप दिए गए हैं. रियर व्हील-आर्क फ्लेयर्स में एयर कर्टन भी मिलता है. ऐसा कंपनी ने एरोडायनामिक्स के चलते और केबिन के शोर को कम करने के लिए किया गया है.
कैसा है केबिन:
एसयूवी का केबिन काफी हद तक जी-क्लॉस जैसा ही है. हालांकि बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी इसमें कुछ स्विचेज इत्यादि में बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं. इसमें मर्सिडीज बेंज का MBUX मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है. जिसमें 12.3 इंच के डुअल स्क्रीन शामिल हैं. जिनका इस्तेमाल ड्राइवर डिस्प्ले और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के तौर पर किया जाएगा. टचस्क्रीन के नीचे हीटिंग, वेंटिलेशन और AC कंट्रोल बटन मिलते हैं.
बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस:

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.