Mercedes-Benz EQA: 560km रेंज... 35 मिनट में चार्ज! मर्सिडीज़ ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
AajTak
Mercedes-Benz EQA: ये मर्सिडीज़ बेंज़ की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसके अलावा मर्सिडीज़ बेन्ज़ के इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में EQB, EQE एसयूवी के अलावा EQS सेडान जैसी कारें शामिल हैं. जिनकी कीमत इससे ज्यादा है.
भारतीय कार बाजार तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां EV सेक्टर में अपनी पकड़ बनाने में लगी हैं. इसी बीच जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Mercedes-Benz EQA को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
EQA ने मर्सिडीज़ बेन्ज़ के इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में शामिल EQB, EQE एसयूवी के अलावा EQS सेडान को ज्वाइन किया है. ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. बाकी सभी मॉडल इससे महंगे हैं. कंपनी ने आज से ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और जनवरी 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी.
कैसी है Mercedes-Benz EQA:
पिछले साल अगस्त में कंपनी ने EQA को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था अब मर्सिडीज़ इसके फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भारत के ईवी सेक्टर में अफोर्डेबल दस्तक दी है. इसमें क्रॉसओवर की स्टाइलिंग, फ्रंट में मर्सिडीज़ का सिग्नेचर ग्रिल और पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार दिया गया है. इसका पिछला हिस्सा काफी हद तक EQB से प्रेरित नज़र आ रहा है वहीं इसमें 19 इंच का अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है.
कलर ऑप्शन:
कुल 7 रंगों में आने वाली इस एसयूवी को ग्राहक पोलर व्हाइट, कॉसमोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड मैटेलिक और माउंटेन ग्रे मैग्नो कलर ऑप्शन में चूज कर सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.