Mehul Choksi के Deportation पर Dominica की अदालत ने लगाई रोक, 2 जून को होगा भगोड़े कारोबारी पर फैसला
Zee News
ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट ने मेहुल चोकसी को अपने वकीलों से मिलने की अनुमति दी है. इसके अलावा मेडिकल सुविधाएं और COVID-19 जांच के लिए उसे अस्पताल भी ले जाया जाएगा. कहा जा रहा है कि चोकसी अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुआ, सुनवाई के दौरान उसके वकील ही मौजूद रहे.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) फिलहाल डोमिनिका (Dominica) में ही रहेगा. ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट ने चोकसी के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती, भगोड़े हीरा कारोबारी को कहीं नहीं भेजा जाएगा, वो डोमिनिका में ही रहेगा. इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 जून को होगी. तभी तय होगा कि चोकसी को कहां भेजा जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि हैबियस कॉर्पस याचिका की सुनवाई होने तक मेहुल चोकसी को कहीं भी नहीं भेजा जाएगा. मामले की अगली सुनवाई तक उसे यहीं रहना होगा. सूत्रों के मुताबिक मेहुल चोकसी को फिलहाल जेल में नहीं रखा जाएगा. इसके बजाए उसे किसी होटल में 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा सकता है. हालांकि, यहां उस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.More Related News