MBBS स्टूडेंट से मकान मालकिन ने कहा कुछ ऐसा, मदद के लिए यहां लोगों की लाइन लग गई
AajTak
परिवार से दूर अकेले रहना और रूम मेट्स के साथ एडजस्ट करना, किसी भी स्टूडेंट के लिए काफी मुश्किल होता है. ऐसा ही इस एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ हुआ. उसकी मकान मालकिन ने उससे एक रिक्वेस्ट कर दी, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी. यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.
परिवार से दूर अकेले रहना और रूम मेट्स के साथ एडजस्ट करना, किसी भी स्टूडेंट के लिए काफी मुश्किल होता है. इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोगों और मकान मालिक से भी अच्छी बातचीत होनी चाहिए. इन सब चुनौतियों के बीच भी उन्हें तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ जाती हैं. कुछ ऐसा ही इस एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ हुआ.
उसकी मकान मालकिन ने उससे एक रिक्वेस्ट कर दी, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी. सचिन नाम के इस यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.
जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उसने बताया कि वो एनसीआर में तीन बेडरूम वाले फ्लैट में रहता है. उसके साथ दो अन्य पुरुष भी रहते हैं. इस बीच उसकी मकान मालकिन ने उससे कहा कि उसकी बेटी नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. तो उसे इसी फ्लैट का एक कमरा दे दिया जाए.
पोस्ट में लिखा है, 'वो पढ़ाई में अच्छी नहीं है, उसकी फिजिक्स भी बहुत खराब है. इसलिए वो मेरे कॉलेज (प्राइवेट) में दाखिला लेगा. वो मेरे साथ रहेगी. मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं उनसे (मकान मालकिन) से कहूं कि वो किराया कम कर लें?'
इस पोस्ट पर लोग सचिन को तरह तरह के सुझाव दे रहे हैं. कोई उसे सावधानी बरतने को बोल रहे हैं, तो किसी का कहना है कि उसे अपना किराया कम करने को बोलना चाहिए.
उसके पोस्ट को अभी तक 97 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे लाइक और शेयर भी कर रहे हैं. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.