MBBS में एडमिशन के नाम पर लिए 3 करोड़ रुपये, NEET के 16 छात्रों को ठगने वाले दो भाई गिरफ्तार
AajTak
लखनऊ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नीट की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रमुख कॉलेजों में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम ठगी करते थे. दोनों ने 16 छात्रों से तीन करोड़ रुपये की ठगी की है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एस-ग्रुप नाम से कंपनी खोलकर छात्रों को MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही इसके भाई को भी गिरफ्तार किया था. मूल रूप से बिहार के रहने वाले इस ठग के खिलाफ विभूतिखंड थाने में दो मामले दर्ज हैं. अब पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुट गई है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास की टीम ने पटना के शाहजहॉपुर निवासी शशि कुमार सिंह को बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शशि कुमार ने बताया कि एस-ग्रुप नामक कंपनी खोलकर वह अपने भाई अशोक के साथ मिलकर पहले उन छात्रों का पता लगाते थे जिन्होंने नीट परीक्षा पास कर ली होती थी.
फिर उनके परिजनों से टेलीकालरों के माध्यम से संपर्क कर प्रमुख कॉलेजों में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम बात करते थे. जिसके बाद उनसे चेक और आरटीजीएस से अपने बनाए गए सरस्वती अम्मल चैरिटेबल ट्रस्ट, सनाका एजुकेशनल और एस ग्रुप में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे. जब तक लोग कुछ समझते अपना ऑफिस बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते थे.
एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि शशि सिंह के साथ ही उसके भाई कंपनी के मैनेजर अशोक कुमार उर्फ ऋषि सिंह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अशोक ने अपना नाम बदलकर ऋषि रख लिया था. इसी नाम से उसने अपने फर्जी दस्तावेज भी बनवाए थे।
इन कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का करते थे दावा
आरोपी नीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सनाका मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज और संतोष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दावा करते थे. दोनों ने मिलकर 16 लोगों से 3 करोड़ रुपये की ठगी की है. दोनों भाइयों के खिलाफ पहले से ही नोएडा, बिहार और पश्चिम बंगाल में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.