March 2024 Vrat Tyohar: होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, देखें मार्च में आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
AajTak
March 2024 Vrat Tyohar: मार्च का महीना व्रत त्योहारों के लिहाज से भी बेहद प्रमुख रहने वाला है. इस महीने, फुलेरा दूज, होलिका दहन, होली और महाशिवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. मार्च में शनि उदयवान होंगे. साथ ही, कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वााला है.
March Vrat Tyohar 2024: साल का तीसरा महीना मार्च शुरू हो चुका है. यह महीना व्रत त्योहारों के लिहाज से भी बेहद प्रमुख रहने वाला है. इस महीने, फुलेरा दूज, होलिका दहन, होली और महाशिवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. मार्च में शनि उदयवान होंगे. साथ ही, कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वााला है. इतना ही नहीं, इस महीने होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. आइए आपको इस महीने के व्रत त्योहार, ग्रह गोचर और चंद्र ग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
मार्च के व्रत-त्योहारों की लिस्ट
शुक्रवार, 1 मार्च 2024- यशोदा जयंती रविवार, 3 मार्च 2024- शबरी जयंती, भानु सप्तमी, कालाष्टमी सोमवार, 4 मार्च 2024- जानकी जयंती मंगलवार, 5 मार्च 2024- महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती बुधवार, 6 मार्च 2024- विजया एकादशी शुक्रवार, 8 मार्च 2024- महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), चोर पंचक शुरू रविवार, 10 मार्च 2024- फाल्गुन अमावस्या सोमवार, 11 मार्च 2024- रमजान शुरू मंगलवार,12 मार्च 2024- फुलेरा दूज, रामकृष्ण जयंती बुधवार, 13 मार्च 2024- विनायक चतुर्थी गुरुवार, 14 मार्च 2024- मीन संक्रांति, खरमास शुरू शुक्रवार, 15 मार्च 2024- स्कंद षष्ठी बुधवार, 20 मार्च 2024- आमलकी एकादशी गुरुवार, 21 मार्च 2024- नरसिंह द्वादशी शुक्रवार, 22 मार्च 2024- प्रदोष व्रत (शुक्ल) रविवार, 24 मार्च 2024- होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत सोमवार, 25 मार्च 2024- होली (धुलेंडी), चैतन्य महाप्रभू जयंती, चंद्र ग्रहण, लक्ष्मी जयंती मंगलवार 26 मार्च 2024- चैत्र माह शुरू बुधवार, 27 मार्च 2024- होली भाई दूज गुरुवार, 28 मार्च 2024- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
मार्च में ग्रह गोचर 30 मार्च 2024- रंग पंचमी 14 मार्च 2024- सूर्य ग्रह का मीन राशि में गोचर 7 मार्च 2024- शुक्र ग्रह का कुंभ राशि में गोचर 15 मार्च 2024- मंगल ग्रह का कुंभ राशि में गोचर 7 मार्च 2024- बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर 18 मार्च 2024- कुंभ शनि में शनि का उदय
चंद्र ग्रहण 2024 मार्च के महीने में साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण सोमवार, 25 मार्च को होली के दिन लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. हालांकि होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल और इटली जैसे देशों में दिखेगा. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.