Maldives flight Cancel: पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी, EaseMyTrip के इस कदम से मालदीव को पड़ गए लेने के देने
Zee News
भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान दिए थे. अब यह मामला और भी ज्यादा गर्म होता नजर आ रहा है. बता दें आइलैंड नेशन के बायकॉट का कैंपेन तेज हो गया है.
नई दिल्ली, EaseMyTrip: भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान दिए थे. अब यह मामला और भी ज्यादा गर्म होता नजर आ रहा है. बता दें आइलैंड नेशन के बायकॉट का कैंपेन तेज हो गया है. ईजी माई ट्रिप (EaseMyTrip) ने बायकॉट कैंपेन के बीच एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ईजी माई ट्रिप ने मालदीव जाने वाली सभी फ्लाइट्स की बुकिंग को निलंबित कर दिया है. ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने इस बात की जानकारी दी है. In solidarity with our nation, has suspended all Maldives flight bookings ✈️
— Nishant Pitti (@nishantpitti)