Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे से मिले गृह मंत्री Anil Deshmukh, मनसुख केस पर चर्चा संभव
Zee News
इसी महीने की 17 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह (Paramvir Singh) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कमिश्नर पद से हटा दिया था. उसके बाद मुंबई से 100 करोड़ के मंथली वसूली टारगेट के आरोपों के बाद से बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं और नीयत पर सवाल उठा रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh), सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के अधिकारिक निवास 'वर्षा' के बाहर फिलहाल गहमागहमी का माहौल है. माना जा रहा है कि इस दौरान देशमुख मुख्यमंत्री के साथ मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) मर्डर केस को लेकर चर्चा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इसी महीने 17 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया था. उसके बाद मुंबई से 100 करोड़ के मंथली वसूली टारगेट के आरोपों के बाद से बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं और नीयत पर सवाल उठा रही है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत महाराष्ट्र के कई नेता गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं. हालांकि एनसीपी पूरे दमखम के साथ देशमुख के साथ खड़ी है. प्रदेश के एनसीपी अध्यक्ष खुद कह चुके हैं कि देशमुख के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?