Maharashtra: सामना में Anil Deshmukh पर सवाल, BJP बोली- शिवसेना की नौटंकी है
Zee News
Maharashtra में सियासी खींचतान के बीच शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर सवाल खड़े किए गए हैं. सचिन वझे (Sachin Vaze) केस में परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर आरोपों के बाद महाराष्ट्र में सियासी खींचतान बढ़ती दिख रही है. अब शिवसेना (Shiv Sena) ने भी अनिल देशमुख पर सवाल उठाए हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamana) में सवाल किया गया है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) को इतने असीमित अधिकार किसने दिए थे? जो आरोप मुझ पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री और राज्य शासन ने मुझ पर लगे आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के द्वारा करने का निर्णय लिया है। जो भी सच है वह सामने आएगा: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सामना के अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखठोक' में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि आखिर एक API लेवल के अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) को इतने असीमित अधिकार किसने दिए? यह जांच का विषय है. राउत ने लिखा है, 'पुलिस आयुक्त, गृहमंत्री, मंत्रिमंडल के प्रमुख लोगों का दुलारा व विश्वासपात्र रहा वझे महज एक सहायक पुलिस निरीक्षक था. उसे मुंबई पुलिस का असीमित अधिकार किसके आदेश पर दिया यह वास्तविक जांच का विषय है. मुंबई पुलिस आयुक्तालय में बैठकर वझे वसूली कर रहा था और गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को इस बारे में जानकारी नहीं होगी?' सामना में आगे लिखा है, देशमुख को गृह मंत्री का पद दुर्घटनावश मिल गया. — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?