Mahakumbh 2025: गूगल सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही पुष्प वर्षा
AajTak
Google पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको एक खास एनिमेशन दिखेगा. पूरे गूगल होम पेज पर गुलाब का एनिमेशन दिखेगा. ये मोबाइल और पीसी दोनों ही वर्जन गूगल सर्च में ऐक्टिवेट किया गया है. Mahakumbh शुरू हो चुका है और इसी मौके पर गूगल ने सर्च में ये फीचर एंबेड किया है.
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ के मौके पर Google ने इंडिया सर्च में एक ख़ास इफेक्ट ऐड किया है. गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको फ़्लोरल एनिमेशन देखने को मिलेगा. ये गूगल का Easter Egg है जो कंपनी ख़ास मौकों अपने होम पेज पर ऐक्टिवेट करती है. ये कीवर्ड बेस्ड एनिमेशन होते हैं जिसे खास कीवर्ड्स के लिए असाइन किया गया होता है.
Mahakumbh शुरू हो चुका है और आप अगर Google पर Mahakumbh 2025 लिख कर सर्च करेंगे तो एक खास इफेक्ट दिखेगा. पूरे गूगल होम पेज पर फूलों की बारिश होती दिखेगी.
गौरतलब है कि Google पर Mahakumbh 2025 टॉप ट्रेडिंग कीवर्ड्स में से एक है. लोग गूगल पर लगातार Mahakumbh 2025 के बारे में जानकारियां सर्च कर रहे हैं.
मोबाइल पर भी Google ऐप में जा कर Mahakumbh टाइप करते ही फ़ोन की स्क्रीन पिंक रोज़ पेटल्स से भर जाती है. मोबाइल में आपको तीन ऑप्शन्स भी दिखते हैं. पिंक कलर्स के तीन आइकॉन्स फ़ोन के राइट बॉटम में दिखते हैं. डेस्कटॉप पर भी बॉटम में आपको ऐसे ही आइकॉन दिखेंगे. अगर खुद से फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिख रहा तो बॉटम आइकॉन को टैप कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: AI कैमरे और ड्रोन्स से लैस है सिक्योरिटी सिस्टम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
फोन में आप चाहें तो X आइकॉन सेलेक्ट करके एनिमेशन रोक सकते हैं. इसके बाद सेलेब्रेशन का आइकॉन है जिसे टैप करते ही फिर से पूरी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाती है. इसके बॉटम में Share का आइकॉन है. इसे टैप करके आप ये किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.