Madhya Pradesh: जहरीली शराब बेचकर लोगों को मौत बांटने वाले अपराधियों को भी बदलेगी में मिलेगी मौत, सरकार ने लिया फैसला
Zee News
मध्य प्रदेश में जहरीली शराब बेचकर लोगों को मौत बांटने वाले अपराधियों को भी अब बदले में मौत मिलेगी. प्रदेश सरकार जहरीली शराब बेचने वालों के लिए आजीवन कारावास और मृत्युदण्ड की सजा का प्रावधान करने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में जहरीली शराब बेचकर लोगों को मौत बांटने वाले अपराधियों को भी अब बदले में मौत मिलेगी. प्रदेश सरकार जहरीली शराब बेचने वालों के लिए आजीवन कारावास और मृत्युदण्ड की सजा का प्रावधान करने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की ओर से पारित प्रस्ताव के मुताबिक अगर अवैध शराब से किसी की जान जाती है तो आरोपी को आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा मिलेगी. फिलहाल राज्य में इस तरह के अपराध के लिए अधिकतम 10 साल की सज़ा का प्रावधान है. इसके अलावा जुर्माने की रकम को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा. ये प्रस्ताव जल्द ही असेंबली में पेश किया जाएगा. विधानसभा में लाया जाएगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?