Madhya Pradesh के गृह मंत्री Narottam Mishra बाढ़ में फंसे, IAF ने किया एयरलिफ्ट
Zee News
Flood In Madhya Pradesh: भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. इंडियन एयरफोर्स, एसडीआरएफ और भारतीय सेना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
दतिया: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया (Datiya) जिले के एक बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों की मदद करने पहुंचे थे. इस बीच बाढ़ से हालात इतने बिगड़ गए कि नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य गांव वालों को एयरफोर्स की मदद से एयरलिफ्ट करना पड़ा. बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri), ग्वालियर (Gwalior) और दतिया (Datiya) जिले इन दिनों भीषण बाढ़ को झेल रहे हैं. बीते 3 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) से इस संबंध में बात की थी. प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?