Madhya Pradesh की Congress MLA Kalavati Bhuria का Corona से निधन, कई दिनों से Hospital में थीं भर्ती
Zee News
कलावती भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं. वह वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधायक बनी थीं. इसके पहले वे झाबुआ और आलीराजपुर जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और अन्य समितियों की सदस्य रहीं.
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalavati Bhuria) का कोरोना (Coronavirus) के चलते निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार तड़के यहां के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 49 वर्षीय भूरिया को कुछ दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलावती भूरिया विधानसभा में अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र की नुमाइंदगी करती थीं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है. तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कुछ क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू भी लगाया हुआ है. इसके बावजूद हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कलावती भूरिया पिछले 12 दिन से इंदौर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती थीं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक विवेक जोशी ने बताया कि भूरिया के फेफड़ों में 70 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण था. उन्होंने कहा कि भूरिया को जीवन रक्षक तंत्र पर भी रखा गया था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?