Lucknow: मिलिए 'Munna Havaldar' से, जो एक बकरा होकर आर्मी परेड को करेगा लीड
Zee News
30 मार्च को लखनऊ AMC का स्थापना दिवस है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मार्च पास्ट होगा जिसका नेतृत्व एक बकरा करेगा. जी हां, इसका नाम मुन्ना हवलदार है, और इसकी कहानी भी बहुत दिलचस्प है. करीब 70 साल पहले इसे ग्वालियर के महाराजा ने भारतीय सेना को गिफ्ट दिया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बना आर्मी मेडिकल कोर सेंटर (Army Medical Core Center) 30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘मुन्ना हवलदार’ होगा, जो मारवाड़ी नस्ल का एक बकरा है, और मार्च पास्ट में अपने बैंड का नेतृत्व करेगा. करीब 70 साल पहले 16 अप्रैल, 1951 को सेना में मारवाड़ी नस्ल का एक बकरा पेश किया गया था. इसके बाद, जीवाजीराव सिंधिया (Jiwajirao Scindia) ग्वालियर के महाराजा की सेना का भारतीय सेना में विलय हो गया था, तो बैंड को भी AMC में मिला दिया गया. विलय के दौरान, राजस्थान के बाड़मेर के एक काले मारवाड़ी नस्ल के बकरे 'हवलदार मुन्ना' को महाराजा ने भारतीय सेना को उपहार में दिया था, जिसे AMC ने अपने बैंड शुभंकर (Mascot) के रूप में अपनाया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?