Lucknow जाएगी Delhi Police की स्पेशल सेल, पकड़े गए Al Qaeda आतंकियों से करेगी पूछताछ
Zee News
पकड़े गए दोनों संदिग्ध अल कायदा (Al Qaeda) के आतंकी हैं. उन्हें उमर अल-मंदी नाम का कंट्रोलर हैंडल कर रहा था. वह इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास छिपा हुआ है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी लखनऊ (Lucknow) से अल कायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की एक टीम भी पूछताछ करेगी, जो अगले दो दिनों में लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल ने साल 2015 में पैन इंडिया AQIS मॉड्यूल का खुलासा करते हुए करीब 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कुछ आतंकी उत्तर प्रदेश के थे. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अल कायदा का मौजूदा प्रमुख आतंकी उमर अल मंडी उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है. उसका असली नाम सैयद अख्तर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे एक मामले में वॉन्टेड घोषित किया हुआ है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?