Lucknow: जन्म से ही नहीं था बच्चे में ये अंग, पांच दिन के नवजात का जब फूलने लगा पेट तो चौंक गए सभी
AajTak
जन्म के 5 दिन बाद बच्चे के माता पिता को पता चला कि उनके बच्चे के शरीर में कुदरती तौर पर मलद्वार ही नहीं है. फिर वह तुरंत ही आनन-फानन में सीतापुर से लखनऊ पहुंचे और उसे अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की ओपीडी में दिखाया और शिशु को भर्ती किया गया. जरूरी जांच के बाद 9 दिन के मासूम की सर्जरी कर मलद्वार बनाया गया.
राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया है, जिसकी वजह से उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. बलरामपुर अस्पताल में नौ दिन के नवजात की जटिल सर्जरी कर उसका मलद्वार बनाया. बच्चा अब स्वस्थ है. डॉक्टरों ने बताया कि जन्म के समय से ही बच्चे का कुदरती तौर पर मलद्वार नहीं था.
अस्पताल के पीडियाट्रिशियन सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि मलद्वार नहीं हाेने की वजह से नवजात का पेट फूल रहा था. वह उल्टियां कर रहा था. जिसकी वजह से उसकी जान को खतरा बढ़ गया था. नवजात के परिजन काफी परेशान रहते थे.
डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि 5 दिन बाद बच्चे के माता-पिता को पता चला कि उनके बच्चे के शरीर में मलद्वार ही नहीं है. फिर वह तुरंत ही सीतापुर से लखनऊ पहुंचे और उसे पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की ओपीडी में दिखाया. इसके बाद शिशु को भर्ती किया गया.
बच्चे की कुछ जरूरी जांच कर उसके शरीर में सर्जरी करके मलद्वार का बनाया गया. डॉक्टर अखिलेश बताते हैं कि बच्चा अब पूरी तरीके से स्वस्थ है. मां का स्तनपान भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि मात्र 9 दिन के बच्चे कि ऐसी जटिल सर्जरी बलरामपुर अस्पताल के इतिहास में पहली बार हुई है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि ऐसी सर्जरी प्रदेश में अब तक किसी भी राजकीय अस्पताल में नहीं हुई है.
एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉक्टर. एमपी सिंह के अनुसार बच्चे को एनेस्थीसिया देना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. एक माह से कम आयु के बच्चों को एनेस्थीसिया देने पर रक्तस्राव का खतरा होता है और ठंड लग सकती है. बच्चे को रुई के जरिए ढककर तापमान नियंत्रित किया. इस सर्जरी के लिए अलग से उपकरण भी मंगाए गए थे. फिलहाल डॉक्टरों की पूरी टीम और बच्चे के माता-पिता बेहद खुश हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.