
Lohri 2025: खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, जानें इसका इतिहास और दुल्ला-भट्टी की कहानी का महत्व
AajTak
लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में इसे बड़ ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता है.
Lohri 2025: लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रमुख और पारंपरिक त्योहार है. यह पर्व हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में इसे बड़ ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता है. आइए आपको लोहड़ी के पर्व का महत्व बताते हैं.
लोहड़ी का महत्व इस दिन लोग आग जलाकर उसके चारों ओर नाचते-गाते हैं. गिद्दा करते हैं. गिद्दा पंजाब का एक बहुत ही लोकप्रिय नृत्य है. इस बीच लोग आग में गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक डालते हैं और एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं. इस दौरान तिल के लड्डू भी बांटे जाते हैं. ये त्योहार पंजाब में फसल काटने के दौरान मनाया जाता है. लोहड़ी में इसी खुशी का जश्न मनाया जाता है. इस दिन रबी की फसल को आग में समर्पित कर सूर्य देव और अग्नि का आभार प्रकट किया जाता है. आज के दिन किसान फसल की उन्नति की कामना करते हैं.
दुल्ला भट्टी की कहानी लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने की खास प्रथा है. दुल्ला भट्टी की कहानी के बगैर लोहड़ी का त्योहार अधूरा माना जाता है. माना जाता है कि अकबर के शासन के वक्त पंजाब में दुल्ला भट्टी नाम का एक शख्स रहता था. यह वो समय था जब कुछ अमीर व्यापारी सामान की जगह शहर की लड़कियों को बेचा करते थे.
तब दुल्ला भट्टी ने उन लड़कियों को बचाकर उनकी शादी करवाई थी. दुल्ला भट्टी अकबर की नजर में तो एक डकैत था, लेकिन गरीबों के लिए वो किसी मसीहा से कम नहीं था. तभी से दुल्ला भट्टी को एक नायक के रूप में देखा जाता है और हर साल लोहड़ी पर उसकी कहानी सुनाई जाती है.
कैसे मनाने है लोहड़ी? लोहड़ी का त्योहार गजक, मक्का के दाने, मूंगफली और रेवड़ी के साथ मनाई मनाया जाता है. इस दिन घर के बाहर किसी खुली जगह पर लकड़ियां इकट्ठी कर लें. रात के समय लकड़ियां जलाकर अग्नि देव की पूजा करें. इसके बाद इस आग के 7 या 11 बार परिक्रमा करें. साथ ही साथ इस अग्नि में गजक, रेवड़ी और और मक्का के दाने अर्पित करें. आखिर में में लोहड़ी का प्रसाद सभी में बांटें.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.