LIVE: 'ये राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी', कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे केजरीवाल बोले
AajTak
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के CM केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च यानी की आज खत्म होने जा रही है. आज दोपहर 2 बजे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि आज केजरीवाल कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे.
दिल्ली के शराब नीति केस मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंच गई है. कोर्ट के बाहर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीतिक षड़यंत्र हैं और जनता इसका जवाब देगी. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के 4 कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राज कुमार आनंद भी मौजूद हैं.
उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट के अंदर शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगे. ऐसे में सबकी नजर राउज एवेन्यू कोर्ट पर है कि आखिर केजरीवाल ऐसा कौन सा बड़ा खुलासा करने वाले हैं.
आज ही केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म हो रही है और हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए ईडी आज केजरीवाल को अदालत में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी आज केजरीवाल की 7 दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग करेगी. इसके पीछे ईडी कुछ दलीलें देगी जो इस प्रकार हैं-
-उनके समक्ष भी बड़े पैमाने पर दस्तावेजों सामने रखे जा सकते हैं. - वह जांच के दौरान "सहयोग" नहीं कर रहे हैं. -अन्य आरोपियों से उनका आमना-सामना कराना है. -रिश्वत कैसे प्राप्त की गई और अपराध की आय का उपयोग कैसे किया गया.
भले ही अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है, लेकिन संघीय जांच एजेंसी ने कथित उत्पाद शुल्क घोटाले में पूछताछ के लिए आप गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर, रामाराव वाघा और दो अन्य को तलब किया है. अमित पालेकर ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. ईडी ने उनसे गोवा या दिल्ली में अपने बयान दर्ज कराने को कहा था.
हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.