![LIC IPO को लेकर दो बड़ी खबरें, एंकर इंवेस्टर्स Shortlist, अब केवल ऐलान बाकी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/lic_three-sixteen_nine.jpg)
LIC IPO को लेकर दो बड़ी खबरें, एंकर इंवेस्टर्स Shortlist, अब केवल ऐलान बाकी
AajTak
बाजार को इस समय एलआईसी के आईपीओ का बेसब्री से इंतजार है. अब इसे लेकर दो बड़े अपडेट सामने आए हैं. इसमें से एक अपडेट एंकर इंवेस्टर्स के शॉर्टलिस्ट होने से जुड़ा है.
देश के सबसे बड़े आईपीओ, LIC IPO का इंतजार बहुत बेसब्री से हो रहा है. अब इसके बारे में दो बड़ी अपडेट सामने आई हैं. एक अपडेट इसके एंकर इंवेस्टर्स से जुड़ी है, जबकि दूसरी अपडेट इसके शेयर प्राइस पर मिलने वाले डिस्काउंट की हैँ.
शॉर्टलिस्ट हुए 60 एंकर इंवेस्टर्स
एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार में सुगबुगाहट तेज है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक देश का ये सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च हो जाएगा. इस बीच खबर है कि सरकार ने इस आईपीओ के लिए एंकर इंवेस्टर्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने एलआईसी आईपीओ के लिए 50-60 एंकर इंवेस्टर्स (LIC Anchor Investors) का चयन किया है. इसमें BlackRock, Sands Capital, Fidelity Investments, Standard Life और JP Morgan जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि अभी अंतिम नामों पर मुहर लगना बाकी है. वहीं इन कंपनियों की ओर से भी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
मिलेगा 30% डिस्काउंट पर शेयर
इस बीच मिंट ने अलग से एक खबर दी है कि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार LIC IPO के तहत 30% डिस्काउंट पर शेयर पेशकश कर सकती है. दरअसल अब सरकार LIC का वैल्यूएशन 11 लाख करोड़ रुपये रखना चाहती है, जबकि पहले इसके 16 लाख करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान था. ऐसे में इसी के हिसाब से आईपीओ का शेयर प्राइस बैंड (LIC IPO Share Price Band) तय होगा.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia-Ukraine War) से मार्केट सेंटिमेंट पहले ही डाउन है. साथ ही मुद्रास्फीति भी बढ़ रही है. इसलिए सरकार LIC IPO को लेकर सावधानी बरत रही है. पहले ये आईपीओ मार्च में आने वाला था, लेकिन अब इसके अप्रैल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. सरकार की कोशिश है कि LIC को 12 मई तक शेयर बाजार में लिस्ट करा लिया जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.