LIC के शेयरधारकों को आज मिलेगा ये तोहफा, IPO के नुकसान की होगी भरपाई!
AajTak
शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर एलआईसी का शेयर 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 821.55 रुपये पर बंद हुआ था. इससे एक दिन पहले गुरुवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 801.55 रुपये तक गिर गया था, जो एलआईसी शेयर का नया ऑल टाइम लो (LIC Share All Time Low) है.
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरधारकों (LIC Shareholders) को आईपीओ (LIC IPO) में हुए नुकसान की जल्द भरपाई हो सकती है. शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद एलआईसी पहली बार मार्च तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट (LIC Result) जारी करने वाली है. एलआईसी के बोर्ड की आज होने वाली बैठक में रिजल्ट के साथ ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (LIC Dividend) देने के बारे में भी विचार किया जाएगा. एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि बोर्ड इन्वेस्टर्स के लिए ठीक-ठाक डिविडेंड का ऐलान कर सकता है.
ऐसी रही थी एलआईसी की शुरुआत
कंपनी के आईपीओ (LIC IPO) के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग (LIC Share Listing) डिस्काउंट पर हुई थी. उसके बाद अब तक एलआईसी के लिए शेयर मार्केट का सफर ठीक नहीं रहा है. एलआईसी आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. एलआईसी के आईपीओ का साइज (LIC IPO Size) 20,557 करोड़ रुपये था और इसे 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. लिस्टिंग के बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट आई है.
अभी इतने नुकसान में LIC के इन्वेस्टर्स
शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर एलआईसी का शेयर 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 821.55 रुपये पर बंद हुआ था. इससे एक दिन पहले गुरुवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 801.55 रुपये तक गिर गया था, जो एलआईसी शेयर का नया ऑल टाइम लो (LIC Share All Time Low) है. मौजूदा भाव के इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) से तुलना करें तो अभी एलआईसी का शेयर 13.42 फीसदी के नुकसान में है. अभी कंपनी का एमकैप (LIC MCap) 5,19,630.19 करोड़ रुपये है, जो इश्यू प्राइस के हिसाब से 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था.
इस कारण बंपर डिविडेंड की उम्मीद
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.