LG का आरोप, AAP और टैंकर माफिया की मिलीभगत से दिल्ली में पानी की किल्लत, आतिशी ने दिया जवाब
AajTak
आतिशी ने कहा कि दुर्भाग्य से एलजी का एक ही काम है. जैसे भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और हर समस्या को दिल्ली सरकार के सिर पर डाल देती है, एलजी साहब भी वही करने की कोशिश करते हैं. कोई भी गलती करे, लेकिन वह उस गलती की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के सिर पर डाल देते हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी और टैंकर माफिया की मिलीभगत का बड़ा आरोप लगाया है. LG कार्यालय ने दिल्ली में चल रहे जल संकट पर बयान जारी किया है. इसमें मुनक नहर की मरम्मत न करने के लिए हरियाणा सरकार का बचाव किया गया. दावा किया गया कि दिल्ली सरकार ने कभी मरम्मत के लिए नहीं कहा.
बयान में कहा गया कि मंत्री आतिशी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने, लोगों को पानी उपलब्ध कराने में केजरीवाल सरकार की आपराधिक विफलता का बहाना बना रही हैं. आरोप लगाया गया कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान भी झूठा सार्वजनिक बयान देने के लिए आतिशी झूठ बोल रही हैं.
इसमें कहा गया कि कमी का सवाल अगर कोई है तो वह अप्रासंगिक है. क्योंकि उनके खुद के बयान के अनुसार, दिल्ली के सभी डब्ल्यूटीपी एक को छोड़कर हरियाणा से मुनक नहर की ओर से आपूर्ति किए गए पानी से अपनी क्षमता से अधिक पानी का उत्पादन कर रहे हैं. केवल वजीराबाद डब्ल्यूटीपी जो वजीराबाद बैराज के पीछे जलाशय से पानी उठाता है.
LG कार्यालय ने बयान में कहा कि हरियाणा सरकार मुनक नहर की मरम्मत करती है, लेकिन यह दिल्ली सरकार की मांग और पेमेंट पर किया जाता है. जाहिर है, दिल्ली सरकार ने कभी भी नहर की लाइनिंग में आई खराबी का पता लगाने की कोशिश नहीं की और न ही इसकी मरम्मत के लिए कहा. आरोपों के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले पानी के संरक्षक और मालिक दिल्ली सरकार और डीजेबी हैं. टैंकर नहर से पानी चुरा रहे हैं, लेकिन डीजेबी ने कभी भी दिल्ली पुलिस में एफआईआर तो दूर, शिकायत तक दर्ज नहीं कराई. ऐसा इसलिए है कि टैंकर माफिया और आप के बीच सक्रिय मिलीभगत है. इसमें कहा गया कि उन्हें FIR दर्ज करने दीजिए, एलजी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
आतिशी ने किया पलटवार LG कार्यालय के इस आरोप पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का बयान आया है. आतिशी ने कहा कि एलजी साहब कह रहे हैं कि टैंकरों से पानी चोरी हो रहा है. तो अगर बवाना संपर्क बिंदु पर ही कम पानी आ रहा है, जहां से दिल्ली में पानी आता है, इसका मतलब है कि यह पानी हरियाणा में टैंकरों में भरा जा रहा है. अब क्या आप दिल्ली सरकार के मंत्रियों से उम्मीद करते हैं कि वे हरियाणा में टैंकरों को बंद कर देंगे?'
'आप भाजपा के LG नहीं हैं, दिल्ली के उपराज्यपाल हैं' उन्होंने कहा, 'मैं एलजी से यह कहना चाहता हूं कि आप भाजपा के एलजी नहीं हैं, आप दिल्ली के उपराज्यपाल हैं. दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान निकालना आपकी जिम्मेदारी है. अगर हरियाणा दिल्ली को कम पानी दे रहा है, तो आपको हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए. अगर हरियाणा सिंचाई विभाग मुनक नहर की मरम्मत नहीं कर रहा है, तो आपको उनसे बात करनी चाहिए. अगर हरियाणा में अवैध टैंकर भरे जा रहे हैं, तो आपको हरियाणा पुलिस से हस्तक्षेप करके इसे ठीक करवाना चाहिए.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.