Lakhimpur Kheri Case: सुप्रीम कोर्ट के चुभते सवाल, UP सरकार के लिए हरीश साल्वे की मजबूत दलीलें
Zee News
Lakhimpur Kheri Case Hearing in Supreme Court: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत के समक्ष यूपी सरकार का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे उपस्थित हुए.
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Lakhimpur Case Hearing in SC) में शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत के समक्ष यूपी सरकार का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) उपस्थित हुए. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की तरफ से इस घटना की जांच के लिए उठाए गए कदमों से असंतुष्टि जताई. शीर्ष अदालत ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई. आपको बता दें कि आशीष मिश्रा इस केस में मुख्य आरोपी हैं.
शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा नाम के दो वकीलों की याचिका का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई की थी. तब अदालत ने यूपी सरकार से जवाब मांगा था कि लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में जांच अबतक कहां पहुंची है, कौन-कौन आरोपी हैं और उन्हें अबतक गिरफ्तार किया गया है या नहीं? इस पर यूपी सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से केस से जुड़े सभी डिटेल्स प्रस्तुत करने के लिए शुक्रवार तक का समय मांगा था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?