Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा की कस्टडी का दूसरा दिन आज, कोर्ट में अंकित के ड्राइवर को रिमांड में लेने की अर्जी
Zee News
Lakhimpur Kheri case: आशीष मिश्रा की कस्टडी का आज दूसरा दिन है. अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को SIT रिमांड पर लेने की मांग की है. शेखर भारती फॉर्च्यूनर चला रहा था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मुख्य आरोपित केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर शिकंजा कसता जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए आशीष मिश्र की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएन) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. आज आशीष मिश्रा का पुलिस कस्टडी में पूछताछ का दूसरा दिन है. आशीष के दोस्त अंकित दास का ड्राइवर शेखर भारती भी एसआईटी के शिकंजे में है.
एसआईटी ने अदालत से मांगी ड्राइवर शेखर भारती की रिमांड लखीमपुर खीरी की हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा मोनू के बाद उसके दोस्त अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को एसआइटी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. शेखर भारती को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया जहां एसआईटी ने उनकी रिमांड भी अदालत से मांगी. अंकित दास का ड्राइवर उस समय काली फॉर्च्यूनर को चला रहा था जो उस काफिले में भागती दिखाई दी. इस मामले में किसानों ने आशीष मिश्रा मोनू के साथ अज्ञात 15 लोगों को नामजद किया है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?