
Kota: संगत, नशा और सोशल मीडिया... कोटा में सुसाइड की घटनाओं के बाद कलेक्टर ने छात्रों से कही ये बातें
AajTak
Kota Suicide: 'डिनर विद कलेक्टर' कार्यक्रम ने छात्राओं को न केवल प्रेरित किया गया बल्कि उनके तनाव और समस्याओं को समझने का मंच भी दिया. कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है.
कोटा में बीते 17 दिन में 6 सुसाइड के बाद छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. 'कामयाब कोटा' अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने लैंडमार्क सिटी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के साथ डिनर करते हुए संवाद किया. इस संवाद के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई, मानसिक तनाव, और अन्य समस्याओं पर खुलकर बात की. छात्राओं ने पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों और तनाव से निपटने के उपायों पर सवाल किए, जिनका कलेक्टर ने न केवल समाधान दिया बल्कि गीता के श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद का उदाहरण देकर प्रेरित भी किया.
'डिनर विद कलेक्टर' कार्यक्रम ने छात्राओं को न केवल प्रेरित किया बल्कि उनके तनाव और समस्याओं को समझने का मंच भी दिया. कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है.
सफलता के मंत्र दिए डॉ. गोस्वामी ने कहा, "इम्तिहान जीवन का हिस्सा है, पूरा जीवन नहीं. असफलता से घबराने की बजाय उससे सीख लें और आगे बढ़ें." उन्होंने जोर दिया कि सकारात्मकता, आत्मविश्वास, और लक्ष्य के प्रति ईमानदार मेहनत सफलता की कुंजी है. कलेक्टर ने यह भी कहा कि अच्छी संगत, नशे से दूरी, और सोशल मीडिया के सीमित उपयोग से जीवन को सही दिशा में ले जाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: डरा रहा है सपनों का शहर कोटा... 17 दिन में 6 सुसाइड पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, की ये अपील
तनाव से निपटने के उपाय छात्राओं द्वारा तनाव, पढ़ाई में मन न लगना, और याददाश्त कमजोर होने जैसे सवालों पर कलेक्टर ने सुझाव दिए-
कलेक्टर ने अपना उदाहरण देकर छात्रों को प्रेरित किया कलेक्टर ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि वह पहले डॉक्टर बने, लेकिन असहाय मरीजों की मदद न कर पाने की भावना ने उन्हें प्रशासनिक सेवा में आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ईमानदार मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष मूंदड़ा, और हॉस्टल संचालक दिवाकर जैन भी उपस्थित थे.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.