Knowledge: 'खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो', जानिए किसके नाम पर है ये डायलॉग
Zee News
Turram Khan: आपने अक्सर 'तुर्रम खां' का नाम सुना होगा. जब कोई हीरो या रंगबाज बनता है तो उसे तुर्रम खां बोल दिया जाता है. क्या आप जानते हैं असली तुर्रम खां कौन था? आज हम आपको असली तुर्रम खां के बारे में बताएंगे.
नई दिल्ली. 'बड़ा तुर्रम खां बन रहा है.' 'ज्यादा तुर्रम खां मत बनो.' 'खुद को तुर्रम खां समझ रहा है.' इस तरह के डायलॉग आपने अक्सर सुने होंगे. जब कोई हीरो या रंगबाज बनता है तो उसे तुर्रम खां बोल दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसके नाम पर इतने डायलॉग बन गए असल में वो कौन था? आज हम आपको असली तुर्रम खां के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि उनके नाम पर इतने मुहावरे और डायलॉग क्यों बने.
तुर्रम खां का असली नाम तुर्रेबाज खान (Turrebaz Khan) था. आपको जानकर हैरानी होगी कि तुर्रम खां कोई मामूली शख्स नहीं थे, बल्कि 1857 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई के जबाज हीरो थे. मंगल पांडे ने बैरकपुर में जिस आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी, हैदराबाद में उसका नेतृत्व तुर्रम खां ने किया था.