
KL Rahul Ind vs WI: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उनकी उपस्थिति फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केएल राहुल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अब उनके वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को लेकर सस्पेंस बन गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद दी.
राहुल का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे. राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आई थीं.
चोट से परेशान रहें हैं केएल राहुल
केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाद से ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.
वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं अहम रोल

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.